गुकेश और कार्लसन मुक़ाबला थोड़ी देर में ! नॉर्वे शतरंज का होगा आगाज

जब से भारत के गुकेश शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बने है तबसे से उनकी तुलना आज भी दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन से हो रही है , गुकेश नें भी यह माना की भले ही वह विश्व चैम्पियन है पर उनके सामने कार्लसन को पीछे छोड़ने की बड़ी चुनौती भी है और आज इन दोनों खिलाड़ियो के बीच क्लासिकल शतरंज का मुक़ाबला होने जा रहा है , दरअसल नॉर्वे शतरंज के पहले राउंड में गुकेश कार्लसन से टक्कर लेने वाले है वो भी काले मोहरो से और यह पहला मौका है जब गुकेश विश्व चैम्पियन रहते हुए कार्लसन से बाजी खेलेंगे ! भारत के अर्जुन एरिगासी भी आज नॉर्वे शतरंज में अपना अभियान आरंभ करेंगे और उनके सामने होंगे चीन के वे यी ! यूएसए के फबियानों करूआना और नाकामुरा भी डबल राउंड रॉबिन के पहले हिस्से में आपस में टक्कर लेंगे । नॉर्वे महिला शतरंज में भारत की ओर से विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और आर वैशाली भी आपस में खेलते हुए अपना अभियान आरंभ करेंगी । सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होंगे । पढे यह लेख Photo: Norway Chess / Michal Walusza