CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 3 टाई-ब्रेक : कार्तिक जीते, विदित और नारायण का वर्ल्ड कप सफ़र समाप्त

by Devansh Singh - 10/11/2025

आज खेले गए टाईब्रेक मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए काफ़ी निराश करने वाले रहे। खेले गई 11 टाईब्रेक बाजियों में 3 भारतीय खिलाड़ी कार्तिक वेंकटरमन, एस.एल. नारायणन और विदित गुजराती खेल रहे थे, जिनमें से केवल कार्तिक वेंकटरमन ही अगले चक्र में प्रवेश करेंगे, जबकि एस.एल. नारायणन और विदित गुजराती का वर्ल्ड कप सफर यहीं समाप्त हो गया है। एस.एल. नारायणन दो ही रैपिड मुकाबलों के बाद बाहर हो गए, जबकि विदित 10+10 समय सीमा वाले टाईब्रेक मुकाबलों तक पहुंचे, पर सैम शैंकलैंड से हार गए। यह हार भारतीय दर्शकों के लिए जितनी चौंकाने वाली थी, उतनी ही दुखद भी रही। कल के रेस्ट डे के बाद हमें 11 तारीख को चौथे चक्र में 5 भारतीय खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। इन खिलाड़ियों में आर. प्रज्ञानन्दा, हरीकृष्णा पेंटाला, अर्जुन एरिगैसी, प्रणव वी और आज टाईब्रेक जीतने वाले कार्तिक वेंकटरमन शामिल हैं। पढ़े यह रिपोर्ट, फोटो : देवांश सिंह।



पांच भारतीय खिलाडी खेलेंगे चौथा राउंड।

फीडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 24 भारतीय खिलाड़ियों से हुई थी, जहा कई बड़े नाम भी शामिल थे। परन्तु ३ चक्र खत्म होने के पश्च्यात मात्र 5 खिलाडी बचे है जो की चौथे राउंड में खेलते नज़र आएँगे। इन खिलाड़ियों में आर. प्रज्ञानन्दा, हरीकृष्णा पेंटाला, अर्जुन एरिगैसी, प्रणव वी और कार्तिक वेंकटरमन शामिल हैं। प्रतियोगिता से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में विश्व चैंपियन गुकेश, निहाल सरीन, विदित गुजराती जैसे बड़े नाम शामिल है

भारत के कार्तिक वेंकटरमन ने 2 ही टाई-ब्रेक मुकाबलों में रोमानिया के बोगदान डेनियल पर जीत दर्ज की और अगले चक्र में प्रवेश किया

सैम शेकलेंड और विदित गुजराती के 15+10 समय सीमा के बाद 1-1 का स्कोर था पर 10+10 के मुकाबलों में पहली ड्रा बाजी के बाद दूसरी बाजी में सैम ने विदित को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है

एस एल नारायण चीन के यु-यांगयि से हारकर प्रतियोगिया से बाहर हो गये है

रिचर्ड राप्पोर्ट ने यागिज़ कान को 2 ही मुकाबलों में हराकर बाहर कर दिया है

अलेक्सी सरना ने लगातार 2 बाजियां जीत कर नेदरलॅंड्स के जॉर्डन वन फॉरेस्ट को बाहर कर दिया है

9 टाई ब्रेक मुकाबलों के बाद अंततः एम-वी-एल ने आर्टेमिएव को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

डुबोव ने जॉर्ज को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

खिलाड़ियों के आने के बाद फोटो खींचते पत्रकार और दर्शक।

इन्ही बोर्ड पर खेले जा रहे हे मुकाबले।

कल दिन में 3 बजे से खेले जाएंगे चौथे चक्र के मुकाबले।




Contact Us