
पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज : क्वाटर फाइनल - अर्जुन नें खेला नाकामुरा से ड्रॉ
09/04/2025 -फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम के दूसरे पड़ाव पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज के आज प्ले ऑफ मुक़ाबले आरंभ हो गए है और इसमें भारत से सिर्फ ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी ही जगह बनाने मे कामयाब रहे जबकि डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती को बाहर का रास्ता देखना पड़ा , अर्जुन नें रैपिड राउंड रॉबिन चयन में कुल 6.5 अंक बनाकर चौंथा स्थान हासिल किया और इस दौरान मैगनस कार्लसन और फबियानों करूआना पर उनकी जीत बेहद खास रही । दुर्भाग्य से डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा प्ले ऑफ चयन के बेहद नजदीक आकर अंतिम तीन राउंड में खराब प्रदर्शन के चलते शीर्ष 8 से बाहर हो गए । आज खेले क्वाटर फाइनल में अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली और अब कल काले मोहोरो से वह नाकामुरा से दूसरा क्लासिकल फ्रीस्टाइल मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख फोटो : Lennart Ootes