CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2.1 : अर्जुन और प्रणव की विजयी शुरुआत

by Devansh Singh - 04/11/2025

फीडे वर्ल्ड कप 2025 में आज सभी शीर्ष सीडेड खिलाड़ी मैदान में उतरे। पहले राउंड में 50 खिलाड़ियों को बाय मिलने के बाद आज मौका था सभी शीर्ष खिलाड़ियों को शह-मात का खेल खेलते देखने का। दूसरे राउंड में भारत के नंबर 1 खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने बुल्गारिया के पेट्रोव मार्टिन को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है, तो वहीं प्रणव वी ने नॉर्वे के आर्यन तारी पर काले मोहरों से जीत दर्ज कर अपने लिए कल का रास्ता आसान कर लिया है। इसके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों की बाजियां ड्रॉ रहीं, सिर्फ सूर्यशेखर गांगुली और अरोण्यक घोष को हार का सामना करना पड़ा। कल की बाजियां दोपहर 3 बजे से खेली जाएंगी। पढे देवांश सिंह की यह रिपोर्ट, फोटो : देवांश सिंह।



भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिला-जुला रहा राउंड 2 का पहला गेम

दूसरे राउंड में भारत की तरफ से 17 खिलाड़ी खेलते नज़र आए, जिनमें से 2 खिलाड़ियों ने अपनी बाजियां जीतीं, 2 को हार का सामना करना पड़ा और अन्य सभी बाजियां ड्रॉ रहीं। ड्रॉ खेलने वाले खिलाड़ियों में विश्व चैंपियन डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानन्दा, दिप्तायन घोष, विदित गुजराती, अरविंद चितांबरम, कार्तिक वेंकटरमन, निहाल सरीन, हरीकृष्ण पेंटाला, इनियन पी, कार्तिकेयन मुरली, एस.एल. नारायण और रौनक साधवानी शामिल हैं। कल सभी खिलाड़ी अपनी बाजियां जीतकर सीधे तीसरे राउंड में प्रवेश करना चाहेंगे, वही सूर्या और अरोण्यक की निगाहें कल की बाजियां जीत कर टाई-ब्रेक मुकाबले खेलने की तरफ होंगी।

प्रणव वी ने काले मोहरो से आर्यन तारी पर शानदार जीत दर्ज की।

अर्जुन और पेत्रोव के मुकाबले में अर्जुन ने उठाया काले मोहरो का फायदा

गुकेश ने खेला लम्बा ड्रा

विदित और अर्जेंटीना के फौस्तिनो ओरो के बीच पहली बाजी ड्रा रही

आर. प्रज्ञानन्दा ने तैमूर कुइबोकारोव के खिलाफ ड्रा खेला

दिप्तायन घोष ने रोका इयान नेपोमनिशी को

प्रणेश एम की बाजी भी रही ड्रा

हरिकृष्णा ने काले मोहरो से नेस्टेरोव से खेला ड्रा

सूर्या को एम-वी-एल के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी

लेवोन ने जिती शानदार बाजी अरोण्यक घोष को हार झेलनी पड़ी।

निहाल ने भी खेला काले मोहरो से ड्रा ,फोटो : शाहिद अहमद

अपनी बाज़ी के पश्च्यात अपने चाहने वालो से मिलते गुकेश , फोटो : FIDE

भारतीय खिलाड़ियों पर उमड़ पड़े दर्शक।

नीचे देखे शीर्ष मुकाबलों के नतीज़े।

क्रेडिट : FIDE

राउंड 2 के सभी मुकाबले नीचे देखे:

पैरिंग देखे

समय सारिणी

ऑफिसियल साइट




Contact Us