CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फिडे वर्ल्ड कप 2025 : समन्दर और शतरंज का शानदार मेल।

by Devansh Singh - 31/10/2025

फिडे वर्ल्ड कप 2025 शतरंज का आयोजन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक गोवा, भारत में हो रहा है जिसमें 80 से अधिक देशों के 206 दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल पुरस्कार राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.6 करोड़ रुपए) होगी और इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन फिनिशर 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में स्थान पक्का करेंगे, जो भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन का चैलेंजर तय करेगा। यह नॉकआउट प्रारूप का टूर्नामेंट है, जिसमें हर मुकाबले में दो क्लासिकल गेम्स होंगे। अगर ये ड्रॉ रहते हैं तो रैपिड और फिर ब्लिट्ज टाईब्रेकर के जरिए नतीजा निकाला जाएगा। टूर्नामेंट के आठ चरण हैं यानी खिलाड़ी हर राउंड जीतते हुए आगे बढ़ेंगे; शीर्ष 50 सीडेड खिलाड़ियों को सीधे दूसरे राउंड में बाई मिलेगी, वहीं बाकी खिलाड़ी कल पहले राउंड से शुरू करेंगे। सभी बाजिया दिन में 3 बजे से खेली जाएंगी और चेसबेस इंडिया हिंदी पर प्रतियोगिता का एक एक अपडेट दर्शको को दिया जाएगा। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख।



समुन्दर और शतरंज का शानदार मेल।

सभी तैयारी पूरी हो चुकी है, अब इंतज़ार हे तो सिर्फ कल शानदार बाजियो का।

टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री ने किया, जिसमें उन्होंने दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों को दिल, दिमाग और सम्मान के साथ खेलने की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन गोवा के रिसोर्ट रिओ में हो रहा है, जो एक खूबसूरत और आधुनिक स्थल है, और सभी मैच एक ही छत के नीचे खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट हॉल जिसमे मुकाबले खेले जाएंगे।

हिंदी चैस बेस इंडिया द्वारा विस्तृत जानकारी की यूट्यूब वीडियो

नीचे दी हुई लिंक पर देखे राउंड 1 की पैरिंग।

राउंड 1 पैरिंग

दर्शको के लिए शानदार मौका, नीचे दी हुई लिंक से ख़रीदे टिकट।

वर्ल्ड कप टिकट लिंक

हिंदी चेस बेस इंडिया के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पाए सभी अपडेट।




Contact Us