CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - शुरू हुई सेमीफ़ाइनल की जंग

by Niklesh Jain - 24/05/2019

मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स शतरंज चैंपियनशिप में सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले शुरू हो चुके है । बड़े बड़े नामों की विदाई के बाद अब अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,पोलैंड के राड़ास्लाव वोजटासजेक, मेजबान रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और इयान नेपोमनियची के बीच अब फ़ाइनल में पहुँचने की जंग शुरू हो चुकी है और देखना होगा की ग्रांड प्रिक्स सीरीज के पहले टूर्नामेंट का विजेता कौन बनकर सामने आता है । इससे पहले राउंड 2 के टाईब्रेक मुक़ाबले में  विश्व रैपिड चैम्पियन बनकर सनसनी मचाने वाले रूस के डेनियल डुबोव को रैपिड टाईब्रेक में ही अनुभवी नाकामुरा नें मात दे दी तो ग्रीसचुक नें वेसली सो तो इयान नें वी यी को बाहर का रास्ता दिखा दिया । पढे यह लेख 



  Photo -  Nadia Panteleeva (

 

काले मोहरो से खेलते हुए ग्रीसचुक नें जब ड्रॉ स्वीकार किया तब वह थोड़ा बेहतर ही नजर आ रहे थे पर शायद आज वह सफ़ेद मोहरो से दबाव बनाते नजर आ सकते है 

नजडोर्फ ओपनिंग में दोनों खिलाड़ियों नें राजा के तरफ के हिस्से में किलेबंदी की और काले मोहरो से खेल रहे राड़ास्लाव नें बिना किसी हिचक के 26 चालों में ड्रॉ स्वीकार कर लिया 

इससे पहले क्या हुए टाईब्रेक में 

मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स मे राउंड 2 के टाईब्रेक में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और इयान नेपोमनियची और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा अपने अपने मुक़ाबले जीतकर सेमीफ़ाइनल पहुँच गए और पहले से ही सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने वाले पोलैंड के राड़ास्लाव की बराबरी कर ली  । पहले दो क्लासिकल के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहने की वजह से इनके बीच रैपिड टाईब्रेक खेले गए विश्व रैपिड चैम्पियन बनकर सनसनी मचाने वाले रूस के डेनियल डुबोव को रैपिड टाईब्रेक में ही अनुभवी नाकामुरा नें मात दे दी .

नाकामुरा नें पहले रैपिड टाईब्रेक को काले मोहरो से जीतकर दूसरे टाईब्रेक को सफ़ेद मोहरो से आसान ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीतकर सेमी फ़ाइनल मे जगह बनाई ।

अमेरिका के दूसरे दिग्गज वेसली सो को मेजबान रूस के अनुभवी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें भी 1.5-0.5 के अंतर से मात दी । पहले रैपिड मुक़ाबले में काले मोहरो से जीतने के करीब पहुंचे ग्रीसचुक को मजबूरी में ड्रॉ लेना पड़ा पर दूसरे मैच में सफ़ेद मोहरो से उन्होने जीत दर्ज की ।

चीन के वे यी अपने पहले मुक़ाबले में मिली बढ़त का फ़ायदा नहीं ले सके, Photo: Niki Riga / World Chess

अन्य मैच में मेजबान रूस के इयान नेपोमनियची को किस्मत का साथ मिला जब वह चीन के वे यी के खिलाफ पहले टाईब्रेकर रैपिड में हार के करीब जाकर भी ड्रॉ करने में सफल रहे और फिर दूसरा मैच जीतकर आगे बढ़ गए । अब सेमीफ़ाइनल में नाकामुरा का मुक़ाबला ग्रीसचुक से तो इयान का मुक़ाबला राड़ास्लाव से होगा ।

 

 




Contact Us