CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G1 - हरिकृष्णा का शानदार बचाव !

by Niklesh Jain - 13/07/2019

फीडे ग्रैंडप्रिक्स के पहले दिन भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने रचनात्मक खेल के जरिये काले मोहरो से अमेरिकन दिग्गज वेसली सो को ड्रॉ पर रोककर अगले राउंड मे पहुँचने की अपनी उम्मीद को मजबूती से कायम रखा है । मैच मे अपने घोड़े के बलिदान से पहले हरीकृष्णा नें खेल को रोचक बनाया और फिर खरब हो रही स्थिति मे अपने वजीर के अच्छे खेल से मैच को आसान ड्रॉ बना दिया । तो आज जब वह अगले राउंड मे सफ़ेद मोहरो से वेसली के खिलाफ होंगे तो वेसली पर काले मोहरो से जीत का दबाव होगा क्यूंकी टाईब्रेक मे अगरमैच जाता है तो हरिकृष्णा का उनके खिलाफ अच्छा रिकार्ड सो को मुश्किल मे दाल सकता है । खैर पहले दिन ग्रैंडप्रिक्स के अधिकतर मुक़ाबले ड्रॉ रहे और सिर्फ फ्रांस के मेक्सिम लागरेव नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की । पढे यह लेख



राउंड 1 में पहले दिन के परिणाम कुछ यूं रहे 

Results of Day 1

1
GM
2779
0.5
0.5
0.5
0.5
GM
2700
0.5
GM
2763
0.5
GM
2756
0.5
GM
2736
0.5
0.5
GM
2740
0.5
GM
2737
0.5
GM
2729
0.5

दो बेहद ही बेहतरीन इंसान और खिलाड़ी ! अमेरिका के वेसली सो और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ! तो पहला राउंड में रोमांचक ड्रा के बाद क्या आज कुछ परिणाम निकलेगा या मैच टाई ब्रेक तक जायेगा इस पर सभी की नजर रहेगी Photo: Niki Riga / World Chess
देखे पहले राउंड के पहले मैच का विश्लेषण फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन के द्वारा

खेल की 25 वी चाल में अपने वजीर के हिस्से में भविष्य में होने वाले आक्रमण को ध्यान में रखते हुए सो के थोड़े कमजोर नजर आ रहे राज़ा पर आक्रमण करते हुए अपने घोड़े का बलिदान दिया और यही से लगने लगा की चाहे कोई भी जीते आ परिणाम निकल सकता है
और खेल की 32 वीं चाल में उन्होंने वेसली सो को अपना वजीर देने के लिए विवश कर दिया

रिगा फीडे ग्रैंडप्रिक्स प्लेयिंग हाल ( मैच स्थल ) photo: Niki Riga / World Chess

राउंड 1 के बाद मेक्सिम लाग्रेव ही एकमात्र विजेता बनकर सामने आये तो क्या आज ड्रा करके वह दुसरे राउंड में सबसे पहले जगह बनायेंगे ? Photo: Niki Riga / World Chess

सभी मुकाबले

 

 

 

 

 

 




Contact Us