NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

नेशनल ब्लिट्ज़ 2019 अरविंद चितांबरम का दोहरा धमाल

30/05/2019 -

पंजाब में पंजाब स्टेट चेस एसोसिएशन से संबंद्ध जालंधर शतरंज संध के तत्वावधान में 28 मई को आयोजित हुई नेशनल ब्लिट्ज चैस चैम्पियनशिप का खिताब तमिलनाडु के अरविंद चितांबरम ( 2532 ) ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए जीत लिया। इससे पहले उन्होंने यहीं पर आयोजित हुई नेशनल रैपिड का भी खिताब बेहतरीन खेल से अपने नाम किया है। इसी के साथ अरंविद चितांबरम एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय क्लासिकल चैम्पियन होने के साथ ही शतरंज के तीनों फॉमेर्ट का खिताब अपने नाम करने का बडा कारनामा किया है। बड़ी बात यह रही की उन्होने इन दोनों प्रतियोगिता में मिलाकर खेले कुल 22 राउंड में से 20.5 अंक बनाए और 19 जीत ,3 ड्रा के साथ अविजित रहते हुए असाधारण प्रदर्शन किया । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

नेशनल रैपिड 2019 - अरविंद चितांबरम नें जीता खिताब

27/05/2019 -

पंजाब में नेशनल रैपिड और ब्लिट्ज़ चैस चैम्पियनशिप का आयोजन पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन से संबंद्ध जालंधर शतरंज संघ के तत्ववाधान में 25 मई से 29 मई तक वंहा के वीसी कॉन्फ्रेंस रुम में हो रहा है। प्रतियोगिता अपने पूरे रोमांच पर है और वर्ल्ड रैपिड चैस में चयनित होने के लिए खिलाड़ियों के बीच धमासान जारी है। प्रतियोगिता में जहां सात ग्रांडमास्टर, 11 इंटरनेशलन मास्टर, तीन महिला ग्रांडमास्टर और 1 महिला आईएम सहित कुल 113 खिलाड़ी प्रतियोगिता की शोभा बढ़ा रहे है। बात करें आज सम्पन्न हुए रैपिड चैंपियनशिप की तो वर्तमान राष्ट्रीय क्लासिकल शतरंज चैम्पियन ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम नें नेशनल रैपिड का खिताब भी अपने नाम कर लिया है और राउंड 11 के बाद 10.5 अंक बनाते हुए 1.5 अंक के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया । पढे नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - नाकामुरा हुए नॉक आउट

25/05/2019 -

मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स में अमेरिका की आखिरी उम्मीद हिकारु नाकामुरा मेजबान रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से हारकर फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गए और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक अब फ़ाइनल में पहुँच चुके है ! दोनों के बीच पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा था और दूसरा क्लासिकल जीतकर ग्रीसचुक 1.5-0.5 से आगे बढ्ने में कामयाब रहे । फ़ाइनल में पहुँचने के लिए दूसरे खिलाड़ी का निर्धारण अब आज रूस के इयान नेपोमनियची और पोलैंड के राड़ास्लाव वोजटासजेक के बीच होने वाले टाईब्रेक मुक़ाबले के विजेता से होगा । अब देखना होगा की फ़ाइनल मुक़ाबला रूस के खिलाड़ियों के मध्य होता है या रूस और पोलैंड के बीच । 

मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - शुरू हुई सेमीफ़ाइनल की जंग

24/05/2019 -

मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स शतरंज चैंपियनशिप में सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले शुरू हो चुके है । बड़े बड़े नामों की विदाई के बाद अब अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,पोलैंड के राड़ास्लाव वोजटासजेक, मेजबान रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और इयान नेपोमनियची के बीच अब फ़ाइनल में पहुँचने की जंग शुरू हो चुकी है और देखना होगा की ग्रांड प्रिक्स सीरीज के पहले टूर्नामेंट का विजेता कौन बनकर सामने आता है । इससे पहले राउंड 2 के टाईब्रेक मुक़ाबले में  विश्व रैपिड चैम्पियन बनकर सनसनी मचाने वाले रूस के डेनियल डुबोव को रैपिड टाईब्रेक में ही अनुभवी नाकामुरा नें मात दे दी तो ग्रीसचुक नें वेसली सो तो इयान नें वी यी को बाहर का रास्ता दिखा दिया । पढे यह लेख 

मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - दिग्गज हुए बाहर !

21/05/2019 -

मॉस्को में इस समय चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स के पहले पड़ाव में मैच नए नियमों के तहत खेले जा रहे है जिससे प्रतियोगिता अब पहले से ज्यादा रोचक हो गयी है । इससे पहले फीडे ग्रांड प्रिक्स एक राउंड रॉबिन मुक़ाबला होता था पर अब इसे नॉक आउट के आधार पर खेला जा रहा है । पिछले कुछ समय से फीडे नें विश्व चैंपियनशिप की पूरी प्रक्रिया को कुछ इस अंदाज में बदला है की अब यह पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी और परिणाम देने वाली नजर आ रही है । इसी का परिणाम है की अब तक इस प्रतियोगिता में पहले राउंड के बाद शाकिरयार ममेद्यारोव ,लेवान अरोनियन , अनीश गिरि और कार्याकिन जैसे दिग्गज बाहर हो चुके है जबकि जल्द ही अंतिम 8 के बीच चल रहे मुक़ाबले में से सिर्फ अंतिम चार बचे रह जाएँगे । पढे यह लेख  

आईएमसीए माइंड चैंपियनशिप - कोनेरु हम्पी पदक से चूकी

19/05/2019 -

चीन में सम्पन्न हुई आईएमसीए माइंड विश्व चैंपियनशिप में भारत को खाली हाथ लौटना पड़ा है और रैपिड के बाद ब्लिट्ज में भी कोई भी पदक लेने में सफलता नहीं मिली । ब्लिट्ज में पहले दिन के खेल के बाद 8.5 अंको के साथ आगे चल रही भारतीय ग्रांड मास्टर और शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी दूसरे दिन अपने खेल को बरकरार नहीं रख पायी और अंतिम फ़ाइनल दिन कजखस्तान की युवा खिलाड़ी और विश्व रैपिड और ब्लिट्ज की पदक विजेता अब्दुमलिक ज़्हंसाया से दोनों मैच पराजित होने के बाद ही वह सम्हाल नहीं सकी और अंतिम छह मैच में वह सिर्फ 2 अंक जोड़ सकी इसके परिणाम स्वरूप हम्पी पहले से चौंथे स्थान पर पहुँच गयी । विदित गुजराती भी अंतिम समय में कुछ खास नहीं कर सके और 11.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर रहे पढे यह लेख । 

आईएमसीए माइंड चैंपियनशिप :ब्लिट्ज़ में हम्पी सबसे आगे

17/05/2019 -

हेंगसुई , चीन में चल रहे आईएमसीए माइंड चैंपियनशिप में रैपिड में भले भारतीय खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हो पर ब्लिट्ज़ स्पर्धा में भारत को दो पदक की आस नजर आ रही है । ब्लिट्ज़ में 12 राउंड के बाद महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी 8.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त बनाए हुए है तो पुरुष वर्ग में विदित गुजराती भी 7 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है और अगर ये दोनों खिलाड़ी कल अंतिम दिन अपना अच्छा प्रदर्शन करते है तो बहुत संभव है की रैपिड में खाली हाथ रहने वाले भारत के लिए ब्लिट्ज़ से ही दो पदक मिल जाये । आपको बता दे की रैपिड में भारत पदक से चूक गया था जब विदित अंतिम राउंड में अपने प्रदर्शन बरकरार नहीं रख सके थे और फिर छठे स्थान पर रहे थे जबकि हरिका द्रोणावल्ली और कोनेरु हम्पी 14वे  और 15 वे स्थान पर रही थी । 

आखिरकार बदल गए विश्व चैंपियनशिप के नियम

13/05/2019 -

जी हाँ दोस्तो विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें आगामी विश्व शतरंज चैंपियनशिप के नियमों में बड़ा बदलाव किया है और यह बदलाव कुछ ऐसे है जो निश्चित तौर पर विश्व चैंपियनशिप को रोचक तो बनाएँगे ही साथ ही साथ अब मैच में परिणाम निकलने की संभावना बढ़ गयी है ,या यूं कहे बेहतर खिलाड़ी इस मैच में साफ निखरकर सामने आएगा । फीडे नें ना सिर्फ टाइम कंट्रोल में परिवर्तन किया है बल्कि मैच के अनिर्णीत रहने की संभावना को घटाया भी है । पुरुष्कार राशि को भी एक स्तर पर पहुंचा दिया है । मैच की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है । महिला विश्व चैंपियनशिप को भी पुरुषो की विश्व चैंपियनशिप की तर्ज में अब आयोजित किया जाएगा । पढे यह लेख ..

कापाब्लांका मेमोरियल - क्या अधिबन करेंगे वापसी ?

11/05/2019 -

तीसरे विश्व शतरंज चैम्पियन जोस राउल कापाब्लांका की याद में उनकी जन्मस्थली हवाना में चल रहे 54 वे कापाब्लांका मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अधिबन भास्करन भी भाग ले रहे है । 2700 का आंकड़ा छूने के बाद यह पहला मौका है जब अधिबन किसी टूर्नामेंट में टॉप सीड की हैसियत से भाग ले रहे है पर प्रतियोगिता अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा सके है और 6 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में फिलहाल 3 अंको के साथ 7 राउंड के बाद चौंथे स्थान पर चल रहे है साथ ही अब तक उनकी रेटिंग में उन्हे 13.5 अंको का भारी भरकम नुकसान भी उठाना पड़ा है । खैर तो अब नजर होगी कभी भी हार ना मानने वाले इस खिलाड़ी के अंतिम तीन राउंड के प्रदर्शन पर । अगर उनकी क्षमता की बात करे तो यकीन मानिए उनके लिए अंतिम तीनों मुक़ाबले जीतना भी संभव है । तो किससे है उनके अंतिम तीन मुक़ाबले पढे यह लेख । 

तेपे सिगमन - हरिकृष्णा बने उपविजेता ! निहाल नें रचा इतिहास !

10/05/2019 -

स्वीडन के मालमो में खेले गए तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब इग्लैंड के ग्रांडमास्टर गाविन जोन्स ने सात राउण्ड के मैच में पांच अंक हासिल कर अपने नाम कर लिया। गाविन जोन्स ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाते हुए चार मैचों में ड्रा और तीन मैचों में जीत दर्ज की। वही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे टॉप सीडेड भारतीय खिलाड़ी पी हरिकृष्णा अपने आखिरी के दोनों मैच ड्रा कराकर महज आधे अंकों से विजेता बनने से चूक गए। हालांकि उन्होंने पांच ड्रा और दो मैचों में जीत दर्ज कर 4.5 अंक हासिल कर उपविजेता बनने का गौरव हासिल कर किया। हरिकृष्णा इस पूरे प्रतियोगिता में अपराजित रहे। पूरी प्रतियोगिता विश्व के आठ बेतहरीन खिलाड़ियों के बीच खेली गई। पर अगर प्रतियोगिता भारत के लिए एक गर्व का बड़ा मौका लेकर आयी तो उसका कारण रहे नन्हें निहाल सरीन जिन्होने इस प्रतियोगिता के बाद आखिरकार 2600 का आंकड़ा पार कर लिया ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

निहाल का कमाल, जूनियर विश्व चैम्पियन को दी मात

08/05/2019 -

स्वीडन के मालमो में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैम्पियनशिप के पांचवे राउण्ड के मैच में 14 वर्षीय भारतीय सितारे ग्रांडमास्टर निहाल सरीन (2598) ने वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू (2671) को शतरंज की बिसात पर मोहरों के बेहतरीन तालमेल से पटखनी देते हुए पूरे प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी है। कभी भी बड़ा उलटफेर करने को तैयार रहने वाले निहाल सरीन ने बता दिया की उनके खेल को हलके में लेने की भूल कोई खिलाड़ी न करें। पांचवे राउण्ड में जीत के साथ ही इस सितारे ने अपनी लाइव रेटिंग में सात अंकों की बढ़त हासिल कर उसे 2605 तक पहुंचाते हुए एक नया इतिहास रचने के कगार पर पहुंच गए है। अगर वह यही प्रदर्शन इस प्रतियोगिता के बचे दो चक्रों के मैच में जारी रखते है जिसकी उनसे भारतीय शतरंज जगत को पूरी उम्मीद भी है। तो वह 2600 रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे कम उम के खिलाड़ी बन जाएगे। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

तेपे सिगमन शतरंज - हरिकृष्णा जीत के साथ बढ़त पर

05/05/2019 -

स्वीडन के मालमो में प्रतिवर्ष होने वाला तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप इस बार भारत के लिहाज से बेहद खास है क्यूंकी इस बार भारत से जबरजस्त लय में चल रहे पेंटाला हरिकृष्णा ना सिर्फ प्रतियोगिता के टॉप सीड है बल्कि खिताब के बड़े दावेदार भी है । उनके अलावा निहाल सरीन एक नए इतिहास रचने की कगार पर खड़े है 2598 रेटिंग लिए 14 वर्षीय यह सितारा 2600 अंक छूनें  की कगार पर है । पहले तीन राउंड के बाद दोनों ही खिलाड़ी अपने अपने लक्ष्यों को पूरा करते नजर आ रहे है। जहां तीसरे राउंड में स्वीडन के शीर्ष खिलाड़ी निल्स  ग्रंडिलीयूस पर जीत के साथ हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर आ गए है तो निहाल नें लगातार तीसरे उनसे बेहतर रेटिंग के खिलाड़ी इंग्लैंड के गाविन जोन्स से ड्रॉ खेलते हुए अपनी लाइव रेटिंग 2600 के पार पहुंचा दी है । पढे यह लेख । 

मई फीडे रेटिंग - भारतीय टीम का बढ़ता कद

03/05/2019 -

विश्व शतरंज संघ नें अपनी मई माह की विश्व रैंकिंग जारी कर दी है और भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत की पुरुष टीम जहां विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर बनी हुई है तो महिला वर्ग में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुँच गया है । पुरुष वर्ग में इस विश्व रैंकिंग में भारत के लिए आनंद , हरीकृष्णा , विदित और अधिबन का 2700 के क्लब में बने रहना है तो साथ ही साथ भारत के शीर्ष 10 में शामिल सभी खिलाड़ियों का +2600 का रहना भी बड़ा कारण है जबकि महिला वर्ग में हम्पी हरिका की पुनः बेहतर होती रेटिंग के साथ साथ दिव्या देशमुख जैसी युवा खिलाड़ी का उभरना भी एक खास बात है । खैर विश्व शतरंज की महाशक्ति का लक्ष्य संजोय भारत के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है जब रूस जैसे देश जहां शीर्ष 10 के सभी खिलाड़ी +2700 है तो अमेरिका और चीन की शीर्ष पर चुनौती लगातार कड़ी हो रही है भारत को अब निहाल,प्रग्गानंधा और गुकेश जैसे चेहरो के और चमकने का इंतजार है । पढे यह लेख  

क्या कार्लसन सार्वकालिक महान खिलाड़ी है ?

02/05/2019 -

क्या मेगनस कार्लसन के लिए अब 2900 का नंबर संभव है ? क्या मेगनस कार्लसन अपनी अब तक की सबसे शानदार शतरंज खेल रहे है ? क्या मेगनस कार्लसन अब तक के सबसे बेहतर शतरंज खिलाड़ी और विश्व चैम्पियन है ? क्या मेगनस कार्लसन के रहते किसी और का विश्व चैम्पियन बनना असंभव है ? ऐसे ना जाने कितने सवाल आपके और दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों के मन में गूंज रहा है । कारण साफ है ग्रेंके मास्टर्स का खिताब 1.5 अंक के अंतर से जीतने के बाद कार्लसन 2875 अंको पर जा पहुंचे है और वह जिस अंदाज में विश्व के +2700 के खिलाड़ियों को पराजित कर देते है उससे उनके बढ़े हुए स्तर का अंदाजा भी हो जाता है । उनके और विश्व नंबर 2 के बीच बढ़ता रेटिंग का फासला भी यही कहता है की कार्लसन को पीछे छोड़ना मुश्किल है नहीं नामुमकिन भी है ! पढे ग्रेंके मास्टर्स में उन्हे मिली यह जीत पर यह लेख । 

लखनऊ मेट्रो मे हुआ स्पीड चैस का आयोजन

01/05/2019 -

भारत में तेजी से प्रसिद्धि पाने वाला खेल शतरंज अब लोगों के दिलों दिमाग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। हर तरफ इस खेल की जागरुकता के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बीते जनवरी में जहां 15वें प्रवासी भारतीय समारोह में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के अस्सी घाट पर शतरंज की बिसात बिछी और शतरंज प्रेमियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। वहीं सात अप्रैल रविवार को नवाबों के शहर लखनऊ में भी शतरंज की जागरुकता के लिए ब्लैक एंड व्हाइट चेस क्लब के निदेशक व पूर्व शतरंज चैम्पियन डाॅ जुनैद अहमद ने एक बेहतरीन काम करते हुए लखनऊ मेट्रो ट्रेन की पीआरओ पुष्पा बेलानी के सहयोग से मेट्रो ट्रेन के अंदर स्पीड शतरंज टूर्नामेण्ट का आयोजन किया। 

पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Contact Us