CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

शतरंज ओलंपियाड स्थगित अब 2021 में होगा

by Niklesh Jain - 24/03/2020

कोरोना महामारी के चलते आज दो बड़े विश्व खेल आयोजन रद्द हो गए है । सबसे पहले 24 मार्च शाम को खबर आई की जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलो को अगले वर्ष 2021 का तक के लिए टाल दिया गया है तो अब से कुछ ही देर पहले फीडे नें मॉस्को में अगस्त में होने वाले शतरंज ओलंपियाड को भी एक वर्ष के लिए टालने का निर्णय लिया है और इस संबंध में फीडे नें अधिकृत तौर पर जानकारी भी साझा की है । आपको बता दे की 185 देशो की प्रतिभागिता के साथ शतरंज ओलंपियाड भी विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजनो में गिना जाता है जहां लगभग 2000 खिलाड़ी तो इससे भी अधिक आधिकारिक लोग पहुँचते है ऐसे में फीडे नें वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे टालने का उचित फैसला लिया है । पढे यह लेख 



कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल बड़े टूर्नामेंट के रद्द होने का सिलसिला पिछले दो माह से शुरू हो चुका था एचडी बैंक कप ,दुबई ओपन ,शरजाह मास्टर्स ,रेकेवेक इंटरनेशनल ,ग्रेंके मास्टर्स जैसे टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद फीडे कैंडीडेट के आयोजन नें विश्व शतरंज संघ को काफी आलोचना झेलनी पड़ी तो अजरबैजान के तिमूर रद्जबोव तो कैंडीडेट से हट ही गए । खैर इन सबसे बीच सबका दबाव था की क्या मॉस्को मे 2020 अगस्त मे शतरंज ओलंपियाड होगा ? तो आज जैसे ही दोपहर मे खबर आई की ओलंपिक खेल रद्द कर दिये गए है कुछ ही देर मे फीडे नें शतरंज ओलंपियाड के रद्द होने की भी जानकारी साझा कर दी । 

फीडे द्वारा जारी सूचना और यह भी की अब शतरंज ओलंपियाड मॉस्को में ही 2021 में होगा 

 

इससे पहले इंटरनेशनल ओलंपिक खेलो को भी रद्द कर दिया गया 

इस बारे में और जानकारी के लिए पढे एनडीटीवी का यह लेख 

 




Contact Us