CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

सेंट लुईस रैपिड :अंतिम समय मे वेसली सो नें मारी बाजी

by Niklesh Jain - 18/09/2020

सेंट लुईस रैपिड शतरंज का आखिरी दिन और आखिरी राउंड नाटकीयता से भरपूर रहा और मेगनस कार्लसन एक और खिताब हासिल करने के बेहद नजदीक पहुँचने के बाद भी खिताब हासिल करने मे असफल रहे और अंतिम राउंड मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को पराजित करते हुए अमेरिका के वेसली सो नें कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल कर लिया । हालांकि इस जीत मे अंतिम राउंड मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के खिलाफ कार्लसन का अधिक खतरा उठाना भी एक कारण रहा । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें आखिरी दिन जेफ्री जियांग पर शानदार जीत हासिल की और वह टूर्नामेंट मे वह पांचवे स्थान पर रहे । एक बार फिर इस मुक़ाबले मे रात को 11.30 से 1.30 तक सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख  



सेंट लुईस रैपिड शतरंज मे अंतिम राउंड के नाटकीय घटनाक्रम मे अमेरिका के वेसली सो अचानक से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया

तीसरे दिन सातवे राउंड मे मेगनस कार्लसन नें 9 अंको के साथ शुरुआत की और फीडे के अलीरेजा फिरौजा को हराकर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये पर इसके बाद पहले अमेरिका के जेफ्री जियांग नें उन्हे ड्रॉ पर रोका तो आखिरी राउंड मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से सिसिलियन ओपेनिंग मे खतरा उठाना उन्हे भारी पड़ा गया और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया साथ ही इस हार से कार्लसन 12 अंको पर ही रुक गए ।

वही वेसली सो नें रूस के नेपोंनियची से ड्रॉ खेला पर उसके बाद पहले अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और फिर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को मात देते दिन मे कुल 5 अंक बनाकर कुल 13 अंको के साथ विजेता बन गए ।

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें दिन की शुरुआत जेफ्री जियांग को बेहतरीन एंडगेम मे मात देकर की और दूसरे राउंड मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की पर आखिरी राउंड मे वेसली सो से उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

रैपिड टूर्नामेंट की अंतिम स्थिति कुछ यूं रही । अमेरिका के वेसली सो 13 अंको के साथ पहले ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 12 अंको के साथ दूसरे , 10 अंक के साथ रूस के इयान नेपोंनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक सयुंक्त तीसरे , 9 अंको के साथ भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे , अमेरिका के जेफ्री जियांग 7 अंक तो दोमिंगेज पेरेज 6 अंक तो अलीरेजा 5 अंक बना सके

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार तीसरे दिन रात 11.30 से 1.30 बजे तक सीधा प्रसारण किया गया 

आज से शुरू हो रहे सेंट लुईस ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले देखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

 




Contact Us