CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

कैंडीडेट R2: फबियानों और मेक्सीम की पहली जीत

by Niklesh Jain - 19/03/2020

फीडे कैंडीडेट शतरंज का दूसरा राउंड भी दर्शको के लिहाज से शानदार रहा और एक बार फिर दो मैच मे जीत हार का परिणाम निकला अब तक हुए आठ मुकाबलों मे चार के परिणाम आने से प्रतियोगिता शुरुआत से ही रोमांचक हो रही है । राउंड 2 में दो नए विजेता सामने आए अमेरिका के फबियानों करूआना और फ्रांस के मेक्सीम लागराव । पिछली बार के विजेता और प्रतियोगिता के टॉप सीड फबियानों नें ना सिर्फ अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि यह भी संकेत दे दिया की वह पुनः खिताब जीतने के लिए कमर कस चुके है जबकि अंतिम समय में इस टूर्नामेंट में शामिल हुए मेक्सीम नें चीन के डिंग लीरेन को मात देकर यह साबित कर दिया की वह इस चयन के काबिल है । अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे अनीश गिरि लगातार दूसरी हार से तो वांग हाउ दूसरी जीत से चूक गए । पढे यह लेख देखे विडियो 



Photos - FIDE / Maria Emelianova and Lennart Ootes

फीडे कैंडीडेट शतरंज – अमेरिका के फबियानों करूआना और फ्रांस के मेक्सीम लागराव को मिली पहली जीत 

एकातेरिनबुर्ग ,रूस में  फीडे कैंडीडेट शतरंज स्पर्धा के दूसरे राउंड मे भी दो मैच के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए चार मुकाबलों मे अन्य दो मुक़ाबले अनिर्णीत रहे

। सबसे पहले राउंड की शुरुआत में कई खिलाड़ी जहां सर झुकाकर अभिवादन करते नजर आए तो कई ने हाथ की कुहनी मिलाकर खेल शुरू किया । 

राउंड 2 में पूर्व विजेता विश्व नंबर 2 और खिताब के प्रबल दावेदार अमेरिका के फबियानों करूआना नें रूस के आलेक्सींकों किरिल को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि सयुंक्त बढ़त में भी शामिल हो गए । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए फबियानों नें निमजों इंडियन ओपनिंग में आक्रामक शतरंज खेला और मात्र 34 चालों में बाजी अपने नाम कर ली । 

मैच के बाद किरिल नें एक अच्छे विरोधी की तरह हार स्वीकारते हुए अपना हाथ फबियानों की तरफ बढ़ाया तो वह भी हाथ बढ़ाते दिखे.... 

तो दूसरे ही पल कोरोना वायरस की याद आते ही फबियानों नें अपना हाथ वापस ले लिया 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से इस मैच का विडियो विश्लेषण 

दूसरी जीत दर्ज की आज फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें जिन्होने विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए उनका खाता भी नहीं खोलने दिया ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेक्सिम लाग्रेव नें राय लोपेज ओपनिंग में डिंग की राजा के और एक प्यादे की गलत चाल का फायदा उठाते हुए एक बेहद सधी हुई बाजी जीती । 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से इस मैच का विडियो विश्लेषण 

तीसरे मुक़ाबले में चीन के हाउ वांग नीदरलैंड के अनीश गिरि के सामने जीत के बेहद करीब जाकर भी नहीं जीत सके और मुक़ाबला अनिर्णीत रहा

तो आपस में खेल रहे रूस के इयान नेपोमनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के बीच परिणाम ड्रॉ रहा ।

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
TBPerf.
1
GM
2774
1.5
2
0.50
2963
2
GM
2842
1.5
2
0.50
2929
3
GM
2767
1.5
2
0.50
3017
4
GM
2762
1.5
2
0.00
2977
5
GM
2777
1.0
2
0.50
2739
6
GM
2763
0.5
2
0.50
2575
7
GM
2704
0.5
2
0.50
2617
8
GM
2805
0.0
2
0.00
1965
TBs: Koya, Wins with black, Wins

14 राउंड के इस टूर्नामेंट में 2 राउंड के बाद फबियानों ,वांग ,नेपोमनियची और लाग्रेव 1.5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । ग्रीसचुक 1 अंक ,अनीश और आलेक्सींकों 0.5 अंक तो डिंग अभी खाता नहीं खोल सके है । 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 




Contact Us