CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे जिब्राल्टर महिला ग्रां प्री R1 - 3 जीत से हुआ आरंभ

by Niklesh Jain - 23/05/2021

आखिकर फीडे कैंडीडेट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के साथ विश्व शतरंज संघ अब महिला फीडे कैंडीडेट के चयन मे आगे बढ़ चुका है और ऑन द बोर्ड शतरंज मे एक और आधिकारिक टूर्नामेंट आरंभ हो गया है । चूकी यह महिला ग्रां प्री सीरीज का चौंथा और आखिरी टूर्नामेंट है तो इसके साथ ही यह तय हो जाने वाला है की कौन सी दो महिला खिलाड़ी के इसके जरिये कैंडीडेट मे जगह बनाएँगी । पहले दिन खेले गए 6 मुकाबलों मे आधे के परिणाम आए तो आधे मुक़ाबले ड्रॉ रहे । कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,रूस की गुनिना वालेंटीना और जर्मनी की एलिज़ाबेथ पहले दिन विजेता बनकर शुरुआत करने मे कामयाब रही । पढे यह लेख  



फीडे महिला ग्रां प्री आरंभ – पहले तीन आए तीन परिणाम 

फीडे विश्व महिला ग्रां प्री का अंतिम और चौंथा टूर्नामेंट आखिकर कोविड के चलते दो बार लगातार रद्द होने के बाद आरंभ हो गया । सभी 12 खिलाड़ी कई देशो से कोविड संबंधी नियमों का पालन करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए पहुंची है । 11 राउंड के इस मुक़ाबले मे पहले राउंड मे हुए 6 मुकाबलों मे 3 के परिणाम आए जबकि तीन अनिर्णीत रहे । पहले दिन कजखस्तान की युवा खिलाड़ी अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें हमवतन अनुभवी सदुकासोवा दिनारा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की ।

अन्य परिणामों मे रूस की गुनिना वालेंटीना नें हमवतन अलिना काशलिन्सक्या को पराजित किया

जबकि तीसरी जीत की जर्मनी की शीर्ष खिलाड़ी एलीसाबेथ पेहट्ज़ नें उन्होने रोमानिया की इरिना बुल्मागा को मात देते हुए शुरुआत की । 

खिताब की प्रबल दावेदार जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और रूस की लागनों काटेरयना के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।

जबकि उक्रेन की चेस सिस्टर्स मारिया मुजयचूक और अन्ना मुजयचूक के बीच भी और बुल्गारिया की पूर्व विश्व चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा और अजरबैजान की गुनय मममजदा के बीच भी परिणाम ड्रॉ रहा । पहले दिन के बाद अब्दुमालिक ज़्हंसाया , एलीसाबेथ पेहट्ज़ और गुनिना वालेंटीना नें शुरुआती सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । 

रैंक टेबल 





Contact Us