CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

लोसेन महिला ग्रां प्री R2- गोरयाचकिना बनी विश्व नंबर 3

by Niklesh Jain - 04/03/2020

स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे पड़ाव में अब तक दो राउंड खेले जा चुके है और फिलहाल खेले गए 12 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच के परिणाम आए है । दो राउंड के बाद रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे 1.5 अंक बनाकर शुरुआती बढ़त पर आ गयी है । गोरयाचकिना नें दूसरे राउंड में कोस्टिनीयुक को मात देकर एक और कारनामा किया है ,उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून को लाइव विश्व रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है और तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है  । भारत को हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे राउंड में ड्रॉ खेला ,उनके और जर्मनी की मारी सेबग के बीच मुक़ाबला मात्र 22 चालों में ड्रॉ रहा । 



फीडे महिला ग्रां प्री – गोरयाचकिना और दगनिडजे नें बनाई शुरुआती बढ़त 

लोसेन ,स्विट्जरलैंड में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में छह में से दो मैच के परिणाम निकले

रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें रूस की ही पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि लाइव विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गयी । Photo:David Llada

एक और जीत दर्ज की जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे नें जिन्होने कजाकिस्तान की युवा खिलाड़ी अब्दुमालिक ज़्हंसाया को मात दी और इस प्रकार दो राउंड के बाद 1.5 अंक बनाकर वो गोरयाचकिना के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गयी है । Photo:David Llada

भारत की हरिका द्रोणावल्ली के लिए शुरुआत मन मुताबिक नहीं हुई है और दूसरे राउंड में एक बार फिर उनका मुक़ाबला ड्रॉ रहा ,जर्मनी की मारी सेबग के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए हरिका नें सिसिलियन डिफेंस खेला पर मारी जैसे काफी तैयार होकर आई थी और उन्होने कभी भी हरिका को बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया । मात्र 22 चालों में मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ । Photo:Saint Louis Chess Club

अन्य मुकाबलों में रूस की अलिना काशलिन्सकाया नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से ,स्वीडन की पिया क्रमलिंग नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से तो विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा से ड्रॉ खेला । 

राउंड 2 के बाद की स्थिति 

राउंड 3 के मुक़ाबले भारत की हरिका द्रोणावल्ली के सामने होंगी विश्व चैम्पियन जु वेंजून 

देखे अब तक के मुक़ाबले 





Contact Us