CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

by Niklesh Jain - 29/07/2022

आखिरकार वह घड़ी आ ही गयी जिसका हर शतरंज प्रेमी शतरंज ओलंपियाड भारत में होने की घोषणा के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था । कल रात बेहद रंगारंग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में शानदार उदघाटन समारोह में विश्वनाथन आनंद ,गुकेश ,प्रग्गानंधा और विजयालक्ष्मी के शतरंज मशाल की परंपरा का निर्वाह किया । आज पहले दिन भारत की छह टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी और बहुत उनकी कोशिश बड़े अंतर से स्कोर दर्ज करने की होगी । भारत की पुरुष टीम क्रमशः जिम्बावे ,यूएई और सूडान से तो महिला टीम क्रमशः तजाकिस्तान , यूएई और वेल्स से मुक़ाबला खेलेंगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर आप मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है । पढे यह लेख 



भारत में पहली बार हो रहे शतरंज ‘महाकुंभ’ का रंगारंग आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शतरंज ओलिम्पियाड का उद्घाटन

पहली बार भारत में हो रहे शतरंज ओलिम्पियाड के उद्घाटन समारोह में चेन्नई का नेहरू इंडोर स्टेडियम रोशनी से जगमगाया हुआ था और यहां की फिजा में इस खेल को लेकर जोश और जुनून को महसूस किया जा सकता है। शतरंज ओलिम्पियाड के 44वें सत्र के आगाज से पहले चेन्नई के मुख्य इलाके को शानदार तरीके से सजाया गया है। स्टेडियम के बाहर रंग-बिरंगे की आकर्षक रोशनी के साथ बड़े आकार का शतरंज बोर्ड और इस टूर्नामैंट में भाग लेने वाले देशों के झंडे लगे है। ओलिम्पियाड का आयोजन 10 अगस्त तक होगा।


प्रधानमंत्री ने शतरंज की बिसात की डिजाइन वाली बॉर्डर वाला पटका पहन रखा थातो  उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की मौजूदगी में सैंड आर्टिस्ट (रेत शिल्पकार) सरवम पटेल ने प्राचीन मामल्लापुरम बंदरगाह मंदिर, शतरंज के खेल और मेजबान देश भारत से जुड़ी कलाकृति बनाकर अपने कौशल से लोगों का दिल जीत लिया। स्टेडियम के मंच पर बड़े शतरंज के खेल में इस्तेमाल होने वाले ‘किंग, क्वीन, रूक, बिशप, नाइट और पॉन्स' की बड़ी आकृतियों से सजाया गया है। इस मौके पर विशेष नृत्य-गीत ‘वणक्कम चेन्नई, वणक्कम शतरंज' का प्रदर्शित किया गया।


इस मौके पर खेलों की मेजबानी करने वाले ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मामल्लापुरम में की रेत-मूर्तिकला के विषय पर एक ऑडियो विजुअल का प्रदर्शन हुआ। आर्केस्ट्रा की धुनों और तालियों की गड़गड़ाहट ने जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, अल्बानिया, अल्जीरिया, अंगोला, अर्जेंटीना और बारबाडोस सहित दर्जनों देशों की टीमों का स्टेडियम में स्वागत किया गया। इस मौके पर वाद्य यंत्रों से निकले ‘जय हो' के धुन और ‘वंदे मातरम्' के गायन में वहां मौजूद लोगों में जोश भर दिया।भारतीय शास्त्रीय नृत्य के सभी 8 रूपों कथक, ओडिसी, कुचुपुड़ी, कथककली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, सत्त्रिया और भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन के लिए एकत्र हुए लोगों ने चेन्नई के संगीतकार लिडियन नादस्वरम के संगीत समारोह का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर फिडे (शतरंज की वैश्विक संचालक) गान बजाया गया और प्रतिभागियों ने शपथ ली। शीर्ष अभिनेता रजनीकांत उन स्टार आमंत्रितों में शामिल थे जो उपस्थित थे।

टूर्नामैंट से हटा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 44वें चेस ओलिम्पियाड से हटने का फैसला किया है। उसने जम्मू-कश्मीर से आयोजन की मशाल रिले गुजराने के विरोध में ऐसा किया है। 98 साल पहले शुरू हुए इस टूर्नामैंट में पाक के अलावा चैस के दिग्गज रूस और चीन भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

भारत की मुख्य टीम आज जिम्बावे के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी 

आज पेंटाला को विश्राम दिया गया है 

इंडिया 2 का सामना आज यूएई से तो 

इंडिया 3 का सामना साउथ सुडान से होगा 

महिला टीम आज तजाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी 

आज हरिका को विश्राम दिया गया है 

इंडिया 2 के सामने टीम वेल्स तो 

भारत की तीसरी टीम हाँग काँग से मुक़ाबला खेलेगी 

आप यह सब मुकाबलो का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर दोपहर 2.30 बजे से देख सकते है

देखे शतरंज ओलंपियाड की हर जानकारी से जुड़े हुए विडियो 

 




Contact Us