भाग ले खेलो चैस इंडिया मास्टर्स और चैलेंजर टूर्नामेंट में
08/03/2025 -अगर आप शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग पाना चाहते है या आप अपनी रेटिंग को बढ़ाना चाहते है तो आपका स्वागत है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ! जी हाँ आगामी 5 और 6 अप्रैल शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल कोलार में स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में होने जा रहा है दो दिवसीय खेलो चैस इंडिया उत्सव जिसमें आयोजित होगा एक फीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जिसमें कोई भी भाग ले सकता है तो साथ ही होगा एक मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जिसमें प्रदेश और देश के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे । सबसे पहले बात करते है ओपन फीडे रेटिंग स्पर्धा की जिसमें कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है , इसकी कुल पुरुस्कार राशि 1 लाख रुपेय होगी तो प्रवेश शुल्क 500 रुपेय रखा गया है । मास्टर्स में हम 10 आमंत्रित खिलाड़ियों को प्रवेश देने जा रहे है जिनके खेल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगा । पढे यह लेख और फीडे रैपिड रेटिंग हासिल करने का मौका हाथ से जाने ना दे !