CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

भाग ले खेलो चैस इंडिया मास्टर्स और चैलेंजर टूर्नामेंट में

08/03/2025 -

अगर आप शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग पाना चाहते है या आप अपनी रेटिंग को बढ़ाना चाहते है तो आपका स्वागत है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ! जी हाँ आगामी 5 और 6 अप्रैल शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल कोलार में स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में होने जा रहा है दो दिवसीय खेलो चैस इंडिया उत्सव जिसमें आयोजित होगा एक फीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जिसमें कोई भी भाग ले सकता है तो साथ ही होगा एक मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जिसमें प्रदेश और देश के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे । सबसे पहले बात करते है ओपन फीडे रेटिंग स्पर्धा की जिसमें कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है , इसकी कुल पुरुस्कार राशि 1 लाख रुपेय होगी तो प्रवेश शुल्क 500 रुपेय रखा गया है । मास्टर्स में हम 10 आमंत्रित खिलाड़ियों को प्रवेश देने जा रहे है जिनके खेल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगा । पढे यह लेख और फीडे रैपिड रेटिंग हासिल करने का मौका हाथ से जाने ना दे !

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

10वें विश्व चैम्पियन बोरिस स्पास्की का निधन : श्रद्धांजलि

01/03/2025 -

10वें विश्व चैम्पियन रूस के बोरिस स्पासकी का निधन हो गया है ।1937 में जन्मे  बोरिस का 88 वर्ष की उम्र में निधन होने की जानकारी एक दिन पहले सामने आई । 1969 में अपने दूसरे प्रयास में उन्होने उस समय के विश्व चैम्पियन तिगरान पेट्रोसियन को पराजित करते हुए विश्व खिताब हासिल किया था । दो बार के सोवियत यूनियन चैम्पियन रहे बोरिस स्पासकी नें 7 बार रूस तो 3 बार फ्रांस के लिए शतरंज ओलंपियाड में भाग लिया और अपने बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए जाने गए । 18 साल की उम्र में ग्रांड मास्टर का खिताब अपने नाम करने वाले स्पासकी नें 19 साल में पहली बार कैंडिडैट में जगह बनाई तो 30 साल की उम्र में विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया । 11वें विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के साथ उनकी विश्व चैंपियनशिप को इतिहास की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध विश्व चैंपियनशिप माना जाता है । बोरिस स्पासकी के निधन पर हिन्दी चेसबेस इंडिया की श्रद्धांजलि । 

प्राग मास्टर्स : अरविंद नें केमर को हराकर बनाई बढ़त

28/02/2025 -

सातवें प्राग मास्टर्स शतरंज के दूसरे दौर के बाद भारत के अरविंद चितांबरम बेहतरीन आरंभ करने में सफल रहे है ,भारत के नंबर पाँच खिलाड़ी अरविंद चितांबरम नें दूसरे दौर में जबरजस्त लय में चल रहे जर्मनी के विन्सेंट केमर को एक बेहद सटीक एंडगेम में मात देते हुए एक बार फिर शीर्ष स्तर पर अपनी मौजूदगी को स्थापित किया है और इस जीत के साथ अब वह लाइव विश्व रैंकिंग में अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रेटिंग 2734.7 और सर्वोच्च विश्व रैंकिंग 20वें स्थान पर पहुँच गए है । अरविंद अब अगले राउंड में चीन के टॉप सीड वे यी से सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे । टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा फिलहाल दोनों बाज़ियाँ ड्रॉ खेलकर धीमी शुरुआत कर पाये है पर आने वाले राउंड में उनसे भी गति हासिल करने की उम्मीद है । चैलेंजर वर्ग में पहले राउंड में हार का सामना करने वाली दिव्या देशमुख नें दूसरे राउंड में मेजबान देश के रिचर्ड स्टालमाच को पराजित करते हुए वापसी की है । पढे यह लेख , तस्वीरे : शाहिद एहमद 

फीडे महिला ग्रां प्री : लागनों को एकल बढ़त , हम्पी ठीक पीछे

23/02/2025 -

मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-25 के तीसरे हिस्से के पांचवें दौर में सभी पांच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खेल में कोई रोमांच नहीं था। खिलाड़ियों नें कई मौकों पर बढ़त बनाई, लेकिन परिणाम ड्रॉ पर खत्म हुए । अब जब एक दिन के विश्राम के बाद छठा राउंड , और भी ज्यादा संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद है। भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी एक रोमांचक मुक़ाबले में चीन की तान के खिलाफ जीत के बेहद नजदीक पहुँच कर भी पूरा अंक नहीं हासिल कर पायी जबकि हरिका नें रूस की अलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से ड्रॉ खेला । अब एक दिन के विश्राम के बाद छठे राउंड में हम्पी गोरयाचकिना से और हरिका एलिज़ाबेथ से मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : Niki Raga 

मोनाको महिला ग्रां प्री : R1 : हम्पी नें हरिका को हराया

19/02/2025 -

फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे दौर के मुक़ाबले मोनाको में शुरू हो गए है और पहले ही राउंड में दोनों भारतीय महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को आपस में मुक़ाबला खेलना था और लंबे समय के बाद दोनों के बीच किसी क्लासिकल मुक़ाबले में परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आया । भारत के नंबर एक महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें एक बेहद रोमांचक एंडगेम में हरिका द्रोणावल्ली को पराजित करते हुए जीत के साथ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की शुरुआत की है । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में हम्पी तीसरी और हरिका छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है । अगले राउंड में हम्पी का सामना जर्मनी की एलिज़ाबेथ से और हरिका का सामना स्पेन की सारासदात से होगा । पढे यह लेख ,तस्वीरे: NIKI RAGA

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ गुकेश खेलेंगे पहली बाजी

07/02/2025 -

विश्व शतरंज के इतिहास में एक नई और रोमांचक श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है— फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला चरण जर्मनी में खेला जाएगा, जहां दुनिया के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के मौजूदा विश्व चैम्पियन डी.गुकेश इस चुनौतीपूर्ण सफर की शुरुआत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ करेंगे, जो उनके लंबे समय से प्रतिद्वंदी रहे हैं। पहले चरण में सभी खिलाड़ी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मुकाबले खेलेंगे, जिसमें शुरुआती पांच राउंड पहले दिन और चार राउंड दूसरे दिन खेले जाएंगे। इसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्लेऑफ में प्रवेश करेंगे, जहां क्लासिकल फॉर्मेट में बेस्ट-ऑफ-टू मुकाबले होंगे। इस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में कुल 6.6 लाख डॉलर (लगभग 5.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि रखी गई है, जिसमें विजेता को 2 लाख डॉलर (करीब 1.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे। विश्व चैम्पियन गुकेश के लिए यह न केवल प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी, बल्कि अपने कौशल की एक और परीक्षा भी होगी, जहां उन्हें अलीरेजा फिरौजा, मैग्नस कार्लसन, हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना जैसे दिग्गजों का सामना करना होगा।

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : गुकेश और कार्लसन के बीच टक्कर पर होंगी नजरे

05/02/2025 -

करीब 1 माह से भी अधिक समय से चल रहे विवादो के बीच आखिरकार फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम टूर के पहले पड़ाव का 7 फरवरी को  उदघाटन हो जाएगा,भारत से विश्व चैम्पियन डी गुकेश का इसमें भाग लेना इसे भारतीय प्रसंशकों के लिए खास बना रहा है और हर किसी की दिलचस्पी उनके और मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले मुक़ाबले को लेकर बनी हुई है । पिछले दिनो  फीडे और फ्री स्टाइल के आयोजको के बीच हुए विवाद के बाद आयोजको नें विश्व चैंपियनशिप नांम हटा लेने की घोषणा की और उसके बाद फीडे नें भी खिलाड़ियों को स्वतंत्र रूप से इसमें भाग लेने और कोई भी प्रतिबंध ना लगाने पर घोषणा की । तो अब सबकी नजरे 10 खिलाड़ियों के बीच पहले राउंड रॉबिन रैपिड और उसके बाद 8 खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल प्ले ऑफ पर लगी हुई है । पढे यह लेख फोटो @Lennart Ootes

गुकेश को हराकर प्रज्ञानन्दा बने टाटा स्टील मास्टर्स के विजेता

02/02/2025 -

भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें एक बेहद नाटकीय और रोमांचक फाइनल राउंड के बाद हुए सांस रोधी टाईब्रेक मुक़ाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन हमवतन ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पराजित करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 87वें संसकरण का खिताब अपने नाम कर लिया है । शतरंज का विम्बलडन कहे जाने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले प्रज्ञानन्दा पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । अंतिम दिन गुकेश का अर्जुन से और प्रज्ञानन्दा का विन्सेंट केमर से आखिरी मुक़ाबला हारना सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला परिणाम रहा । गुकेश इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल टाईब्रेक में खिताब हारे और दूसरे स्थान पर रहे जबकि नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes

टाटा स्टील 2025 : 10 राउंड के बाद गुकेश एकल बढ़त पर

30/01/2025 -

ऐसा लग रहा है की मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश तेजी से बेहतरीन लय हासिल कर रहे है , विश्व चैंपियनशिप की जीत और उसके बाद विभिन्न सम्मान कार्यक्रमों के चलते खेल से दूर रहे गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के दसवें राउंड के बाद एकल बढ़त को बनाए रखते हुए विश्व चैम्पियन के तौर पर अपने पहले खिताब को जीतने की दिशा में कदम बढ़ा दिये है ,गुकेश नें कल मेजबान देश के मैक्स वरमेरदम को पराजित किया , पिछले छह राउंड में यह गुकेश की चौंथी जीत रही , हालांकि 7.5 अंको पर सबसे आगे चल रहे गुकेश को उज़्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक 7 अंको पर और हमवतन प्रज्ञानन्दा 6.5 अंको पर ख़िताबी दौड़ में प्रतिस्पर्धा दे रहे है , दोनों नें कल क्रमशः अलेक्सी सराना और व्लादिमीर फेडोसीव को पराजित किया । अब एक दिन के विश्राम के बाद जब मुक़ाबले फिर से शुरू होंगे अंतिम तीन राउंड का रोमांच देखने लायक होगा । पढे  Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes

टाटा स्टील 2025 :R 5 & 6: गुकेश नें अब्दुसत्तोरोव से बचाई मुश्किल बाजी

25/01/2025 -

विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश फिर से भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी बन गए है , सितंबर 2023 में गुकेश नें पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी तब उन्होने विश्वनाथन आनंद को 38 साल तक नंबर एक भारतीय खिलाड़ी रहने के बाद अपदस्थ किया था । उसके बाद एक लंबे अरसे से अर्जुन एरीगैसी नें यह स्थान हासिल कर लिया था पर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 के पांचवें राउंड में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए 2784 रेटिंग के साथ फिर से भारत का शीर्ष खिलाड़ी होने का तमगा हासिल कर लिया , हालांकि अभी यह टूर्नामेंट लंबा है और इसका 8 राउंड का लंबा सफर करना बाकी है । हालांकि छठे राउंड में गुकेश का सामना उनके चिर प्रतिद्वंदी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से था और इस मुक़ाबले में एक समय लगभग हार चुकी बाजी बचाते हुए उन्होने अपने खेल का यह पहलू भी दुनिया का सामने रखा । छह राउंड के बाद फिलहाल प्रज्ञानन्दा और अब्दुसत्तोरोव फिलहाल 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है जबकि गुकेश 4 अंक बनाकर उनके ठीक पीछे चल रहे है ।  पढे यह लेख , Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes

टाटा स्टील 2025 : अर्जुन को हराकर प्रज्ञानन्दा नें बनाई सयुंक्त बढ़त

21/01/2025 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 के पहले तीन राउंड के बाद भारत के आर प्रज्ञानन्दा अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ना सिर्फ स्पर्धा में सयुंक्त बढ़त पर आ गए है साथ ही अब एक बार फिर लाइव विश्व रैंकिंग में प्रज्ञानन्दा नें शीर्ष 10 में जगह बना ली है । पहले राउंड में उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के खिलाफ एक हारा हुआ मैच बचाते हुए प्रज्ञानन्दा नें टूर्नामेंट की शुरुआत की थी पर उसके बाद लगातार दो जीत के साथ वह एक अच्छी लय में नजर आ रहे है , दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा नें पेंटाला हरीकृष्णा और तीसरे राउंड में अर्जुन एरीगैसी को पराजित करते हुए 2.5 अंक बना लिए है और अब वह अब्दुसत्तोरोव के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली , तीसरे राउंड में उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना से आधा अंक बांटा । भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी फिलहाल 2 मैच हारकर आधा अंक बनाकर खेल रहे है और देखना होगा की वह कैसे वापसी करते है । पढे यह लेख और जाने क्या हुआ पहले तीन राउंड में 

Photos by Lennart Ootes

पांडिचेरी के रोहित नें जीता स्किलक्राफ्ट क्लासिकल ( अंडर 1800) फीडे रेटिंग का खिताब

15/01/2025 -

प्रथम स्किलक्राफ्ट फीडे रेटिंग क्लासिकल ( अंडर 1800 ) का आयोजन नई दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में किया गया जिसमें देश भर से 647 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की , प्रतियोगिता में विजेता का खिताब पांडिचेरी के रोहित एस नें अपने नाम किया , रोहित नें अपराजित रहते हुए 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में आठ जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 8.5 अंक बनाए और 110000 रुपेय का पुरूस्कार और ट्रॉफी अपने नाम की । 8 अंक बनाकर तीन खिलाड़ियो के बीच दूसरे स्थान के लिए दावेदारी थी पर टाईब्रेक के आधार पर छत्तीसगढ़ एकांश प्रताप सिंह नेगी पार्ट नें दूसरा स्थान और 70000 रुपेय, राजस्थान के ओजश जोशी नें तीसरा स्थान और 50,000 रुपेय और दिल्ली के ऋषभ प्रधान नें चौंथा स्थान और 25000 रुपेय का पुरुस्कार अपने नाम किया । स्किलक्राफ्ट के द्वारा आयोजित यह दूसरा टूर्नामेंट था , इस प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 13 लाख 51 हजार रुपेय थी । देखे पूरी रिपोर्ट , फोटो : आयुष जैन चैसबेस इंडिया 

गोवा जीएम ओपन : रासेत जियादिनोव ने किया उलटफेर

12/01/2025 -

देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की याद में आयोजित हो रहे गोवा इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ आज हो गया । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में 19 देशो के 191 खिलाड़ी भाग ले रहे है और इसमें कुल 17 ग्रांड मास्टर 35 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 93 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । पहले राउंड में अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । शीर्ष पाँच वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दीप्तयान घोष , एसपी सेथुरमन , अरोण्यक घोष , सिद्धार्थ जगदीश और मित्रभा गुहा नें जीत के साथ आरंभ किया । हालांकि छठे बोर्ड पर छठे वरीय खिलाड़ी अनुराग महामाल एक लगभग जीती हुई बाजी में यूएसए के सीनियर ग्रांड मास्टर 66 वर्षीय रासेत जियातदिनोव से हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता कुल तीन वर्गो में खेली जा रही है जिसमें वर्ग ए में 25 लाख , वर्ग बी में 15 लाख और वर्ग सी में 13 लाख तो कुल मिलाकर 53 लाख रुपेय की पुरूस्कार राशि दी जाएगी । पढे यह लेख  सभी फोटो - विवेक सोहानी !

इनियन नें जीता 15वें चेन्नई ग्रांड मास्टर ओपन का खिताब

10/01/2025 -

चेन्नई में सम्पन्न हुए चेन्नई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 15वें संसकरण का खिताब चेन्नई के ही रहने वाले ग्रांड मास्टर इनियन पी नें अपने नाम कर लिया है । इनियन नें अंतिम फाइनल राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हमवतन , हमराज्य ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को पराजित करते हुए 8.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया । 10 राउंड के टूर्नामेंट के दौरान तीसरे वरीय इनियन 2629 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपराजित रहे और उन्होने 7 जीत दर्ज की और 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले । भारत के ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश नें अंतिम राउंड में जीत दर्ज करते हुए 8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अरोण्यक घोष नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 7.5 अंको पर तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में कुल 20 लाख रुपेय के पुरूस्कार रखे गए थे जिसमें पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 4 लाख , 3 लाख और 1 लाख 80 हजार के पुरुस्कार दिये गए । पढे यह लेख फोटो : आईए आर अनंतराम 

2026 कैंडीडटेस में जगह बनाने वाले करूआना बने पहले खिलाड़ी

06/01/2025 -

डी गुकेश को विश्व चैम्पियन बने हुए अभी एक माह भी नहीं बीता है पर 2026 में उनसे कौन विश्व चैंपियनशिप में टक्कर लेगा इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है , फीडे कैंडीडेट 2026 में जगह बनाने वाले यूएसए के फबियानों करूआना पहले खिलाड़ी बन गए है , करूआना नें यह जगह फीडे सर्किट 2024 में पहला स्थान हासिल करके बनाई है । अब इस साल 2025 में फीडे विश्व कप से 3 , फीडे सर्किट से 1 , फीडे ग्रांड स्विस से 2 और फीडे रेटिंग लिस्ट से एक खिलाड़ी कैंडीडेट में जगह बना सकेगा । नए नियमों के अनुसार पूर्व विश्व चैम्पियन डिंग को सीधे कैंडिडैट में स्थान नहीं मिलेगा अब उन्हे भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा । अब देखना होगा पिछले कैंडिडैट में जगह बनाने वाले भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती इस बार क्या वह कारनामा दोहराएंगे और साथ ही लगातार दो साल से कैंडिडैट के करीब आकर जगह ना बना पाने वाले अर्जुन एरीगैसी क्या 2025 में अपना सपना पूरा कर पाएंगे ? पढे यह लेख 

Contact Us