महिला विश्व कप 2025 – भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, म्हारी छोरियाँ छोरों से कम हैं के?

बाटुमी में चल रहा महिला विश्व कप अब अपने अंतिम चरण पर जा पहुँचा है और भारतवासियों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी भी है। टाई ब्रेक मुकाबलों में चारों भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख ने दो बाजियों में 1.5 अंक बनाकर अपना क्वार्टर फ़ाइनल का स्थान पक्का किया, वहीं हरिका ने शानदार वापसी करते हुए काटेरिना लाग्नो को हराया। सबसे लंबे चले टाई ब्रेक मुकाबले में वैशाली ने टाई ब्रेक बाजियों के बाद आख़िरकार 4.5-3.5 से मेरुएर्त कमालिदेनोवा पर जीत हासिल की। खिलाड़ियों की पूरी कोशिश रहेगी कि वे अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखें और आज होने वाले क्वार्टर फ़ाइनल के पहले मुकाबले में जीत हासिल करें। क्वार्टर फ़ाइनल में अब चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ तीन चीनी खिलाड़ी और एक जॉर्जिया की खिलाड़ी मौजूद हैं। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman