कार्तिक वेंकटरमन नें जीता किट इंटरनेशनल 2018
01/06/2018 -भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें अपने खेल जीवन का सबसे चमकीला प्रदर्शन करते हुए बेहद ही शानदार अंदाज में लगातार अंतिम चार राउंड में जीत दर्ज करते हुए 2740 के रेटिंग के प्रदर्शन के साथ खिताब अपने नाम किया । उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाज इसी बात से लगा सकते है की 19 वे सीडेड कार्तिक नें अपराजित रहते हुए 8 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 9 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया साथ ही वह दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों से 1 अंक के साफ अंतर से विजेता बने । उन्होने अपने इस शानदार प्रदर्शन में अंतिम चार राउंड के दौरान सन्दीपन चंदा , एडम तुखेव ,मार्टिन क्रास्टीव और ट्रान मिन्ह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पराजित किया जो स्वयं खिताब के बड़े दावेदार थे । इस जीत के साथ ही उन्होने 34 रेटिंग अंक और ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करते हुए ग्रांड मास्टर बनने की ओर कदम मजबूती से बढ़ा दिये है ।