विश्व जूनियर - क्या अभिमन्यु और कार्तिक दिलाएँगे पदक
13/09/2018 -विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में अब 8 राउंड का खेल हो चुका है और अब अंतिम तीन राउंड में बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी पदक के विजेता बनके सामने आएंगे । अब तक बात करे तो निर्विवाद रूप से ईरान के परहम मघसूदलू सबसे बेहतर खिलाड़ी नजर आ रहे है और अगर वह अगले विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन बन भी जाते है तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए । भारत की बात करे तो जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी वह अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके है हम बात कर रहे है मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम और सुनील नारायण की ,पर उम्मीद है अगले तीन राउंड ये तीनों जोरदार वापसी करेंगे । पर अगर किसी नें भारत के लिए पदक की उम्मीद बचाए रखी है तो वह है कार्तिक वेंकटरमन और अभिमन्यु पौराणिक और दोनों ही फिलहाल शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर कायम है और अब देखना होगा की ये दोनों भारत के झोली में पदक डालते है ? पढे यह लेख